CET Full Form In Hindi | CET Meaning In Hindi | CET FULL FORM | 2021 | Techy Bul

CET FULL FORM 

COMMON ELIGIBILITY TEST 

Common Eligibility Test यह केंद्र सरकार से जुडी नौकरियों के लिए Online होने वाली  प्रारंभिक परीक्षा है जिसे CET का नाम दिया गया है।CET Full Form In Hindi  जिसका हिन्दी में अनुवाद सामान्य योग्यता परीक्षा होता है सरकार ने SSC, Banking, Railway तीनो की प्रवेश परीक्षा अलग अलग कराने का प्रावधान हटा दिया और इन परीक्षाओ की जगह COMMON ELIGIBILITY TEST कराने का फैसला किया जिसे हिंदी में सामान्य योग्यता परीक्षा कहते है ‌।

आइये हम आपको विश्तार से समझाते है। की ये परीक्षा क्यों जरुरी है 

हम सबसे पहले देश के उन् 3 करोड़ युवाओ की बात करेंगे जो हर साल रोजगार हासिल करने के लिए SSC, Railway और Banking की प्रारंभिक परीक्षा देते है यानी आज सबसे पहले उन् युवाओ की बात करेंगे जो सरकारी नौकरियों का सपना देख कर ही बड़े होते है उन् सब परिवारों की बात करेंगे जो ये सोचते है की उन् परिवारों में जो युआ है।

CET Full Form जो छात्र है वो एक न एक दिन उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी सरकार इन् 3 विभागों के लिए अलग अलग परीक्षाओ के System को समाप्त कर दिया है और अब् इन् परीक्षाओ की जगह एक COMMON ELIGIBILITY TEST कराने का फैसला लिए है जिसे आप CET कहेंगे

किसी वयकक्ति के जीवन में रोजगार बहुत महत्वपूर्ण होता है और भारत के करोडो युवा इसी सपने के साथ बड़े होते है की एक न एक दिन बड़ी सरकारी नौकरी हासिल करेंगे लेकिन इस प्रावधान के बाद सरकारी नौकरी पाने के रास्ते पूरी तरह से बदल दिया जाएगा और ये पहले से आसान हो जायेगा

चलिए आगे हम CET से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु को समझते है 

CET (COMMON ELIGIBILITY TEST) के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु ।

अब भारत के करोड़ो युवाओ को Banking, Railway,Staf Selection Commission यानी SSC की मुख्य परीक्षाओ में बैठने के लिए अलग अलग प्रारंभिक परीक्षाय नहीं देनी होगी

FIR Full Form In Hindi

इससे पहले इन् विभागों के लिए 3 चरण में परीक्षाय होती थी सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षाय होती थी फिर मुख्य परीक्षा होती है और आखिर में Interview होता था ।जिसके जरिये किसी भी उम्मीदवार का चयन किया जाता था।  लेकिन नयी व्यवस्था के तहत इन् अलग अलग सरकारी विभागों के तहत अलग अलग परीक्षाय आपको नहीं देनी होंगी बल्कि इन् तीनो के लिए Comman Eligibility Test यानी CET का आयोजन होगा पहले हर प्रारंभिक परीक्षा के लिए अलग अलग आवेदन पत्र और परीक्षा केंद्र होते थे।जिससे आपको बड़ी परेशानी होती थी लेकिन अब एसा नहीं होगा 

CET Full Form In Hindi

केंद्र सरकार की Cabinet ने पहले की उलझी हुए System को अब् समाप्त कर दिया है और Cabinet की बैठक में COMMON ELIGIBILITY TEST करने के लिए एक National Recruitment Agency यानी NRA के गठन को मंजूरी दी गयी है अब ये Agency सारे परीक्षाओ का आयोजन करेगी देश में फिलहाल 20 भर्ती Agency है जो सरकारी नौकरीओ के लिए अलग अलग परीक्षाय Yahi 20 Agency आयोजित करवाती है ।CET Full Form In Hindi

और आप हर बार इन् अलग आवेदन करते है हर बार अलग परीक्षा होती है हर बार Alag परीक्षा केंद्र होता हैं लेकिन अब ये नई Agency जिसका पूरा नाम NRA के गठन के बाद व्रर्ष 2021  यानी इस साल से Banking Railway SSC  मुख्य परीक्षा चयन के लिए आपको एक ही परीक्षा पास करनी होगी बाकि विभागों की परीक्षा को भी जल्दी ही CET Full Form के दायरे में लाने की तयारी की जा रही है इससे फयदा ये होगा की CET Full Form In Hindi की परीक्षा पास करने के बाद  उमीदवार ये फैसला कर सकता है की उससे सबसे पहले Banking की परीक्षा देनी की Railway की परीक्षा देनी या SSC की मुख्या परीक्षा देनी है

TRP Meaning In Hindi

CET में हासिल किये गए अंको की वैधता 3 साल तक रहेगी और अगर चाहे तो इन नंबर क आधार पर पहले साल Banking की परीक्षा दे सकता है और दूसरे साल Railway की और तीसरे साल SSC की परीक्षा दे सकता है ये हम आपको उदहारण के जरिये समझा रहे है Full Form Of Cet ताकी आपको और अच्छे से समझ में आ जाए तीन वर्ष के दौरान इन् परीक्षाओ को देने का क्रम कुछ भी हो सकता है और ये उमीदवार की इक्षा पर निर्भर करेगा की वो पहले कोनसी मुख्य परीक्षा देना चाहता है सरकार की कोसिस है की आने वाले समय में बाकी की नौकरियों के लिए भी CET के माध्यम से नियोजित कराई जाए ।

cet full form in hindi

CET का EXAM कैसे होगा ? Full Form Of Cet

(1) इस परीक्षा में Graduation ,10th एवं 12 की पास कर चुके छात्र ही हिस्सा ले सकते है।

(2) NATIONAL RECRUITMENT AGENCY एक वर्ष में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करेगी आप दो बार परीक्षा दे सकते है। 

(3) इस परीक्षा में Objective वाले प्रश्न ही पूछे जायँगे।

(4) पहले सभी परीक्षाओ में सिर्फ 2 भाषाओ में प्रश्न पूछे जाते थे आम तोर पर हिंदी या English हुआ करती थी लेकिन अब्ब छात्रों को 12 Language में  प्रश्न हल करने का Options दिया जायगा।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भारत सरकार के इस फैसले की जानकारी जब दी तो उन्होंने कहा  युवा के लिए इस कदम को बहुत फायदेमंद बताया क्युकी ये परीक्षा अलग अलग पदों के लिए आयोजित होगी

इस लिए पदों के हिसाब से अलग अलग प्रश्ना तैयार किय जायँगे

CET के एग्जाम से सिर्फ तीन विभागों से ही नौकरिया मिल सकती है RAILWAY, BANKING,SSC और इसके साथ इस बात के भी ध्यान रखे की यह केवल प्रारंभिक है इसके बाद आपको सभी विभागों की मुख्य परीक्षा भी पास करनी होगी थता Interview भी क्लियर करना होगा तभी आपको किसी सरकारी पद पर नियुक्त किया जायगा

CET के फयदे क्या है ?

ये सवाल तो आपके मन में आया ही होगा चलिए हम आपको इसकी भी जानकारी दे देते है

अलग भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा होने से उमीदवारो के पैसे बचेंगें क्युकी इससे पहले आप अलग फॉर्म भरते थे आवेदन अलग करते थे फीस भरते थे यानी आपका काफी पैसा समय  और ऊर्जा खर्च करना पड़ता था लेकिन CET की परीक्षा देने से पैसा , समय और ऊर्र्जा तीनो की बचत होगी और इससे सरकार के खर्चे में भी कमी आएगी Full Form Of Cet ये भर्ती की जो लम्बी प्रक्रिया चलती थी उसमे भी कमी आ जायगी। 

CET की परीक्षा कहा आयोजित होंगी ?                                      

इसके लिए सरकार ने १००० परीक्षा केंद्र बनाए है ।  देश के हर एक जिले में परीक्षा केंद्र जरूर होगा । और इसके अलावा सर्कार ने उन् ११७ जिलों को भी चुना है जिन्हे सर्कार युवाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से खास तोर पर विकसित करना चाहती है यानी भारत के Har जिले में एक परीक्षा केंद्र जरूर होगा और एक बात और ये परीक्षा कंप्यूटर के द्वारा दी जायगी CET Full Form In Hindi 

इसमें भ्रस्टाचार की कोई गुंजाइस नहीं है इसमें पूछे जाने वाले सवालो का लेवल भी बड़ा होगा जितनी बड़ी नौकरी उतना बड़ा लेवल होगा आपके सपनो के रास्तो में थोड़ा बदलाव आ गया है और रास्ता आसान हो गया है ।

धन्यवाद् मुझे आशा रहेगी की आपको CET Full Form In Hindi  पोस्ट जरूर अछि लगी होगी और आप जो जानकारिया चाहते थे आपको प्राप्त हो गयी होंगी अगर आपको कोई अलग जानकारी चाहिए तो प्लीज कमैंट्स में बताइये ।

Leave a Comment