IPS FULL FORM
INDIAN POLICE SERVICE
आईपीएस (INDIAN POLICE SERVICE) जिसकी स्थापना 1948 में हुए थी। जिसे हिंदी में (भारतीय पुलिस सेवा )कह्ते है। देश के करोड़ो युवाओ का सपना अधिकारी बनने का होता है। हर एक बच्चा जो मध्यम परिवार का होता है उसके परिवार जनो के दिल में जरूर यह बात आती होगी की उसका बच्चा बड़ा होकर कोई अधिकारी बने । भारत में अनेको अधिकारी पद्द है। उनमे से एक IPS Full Form In Hindi है जिसको हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते है। जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आधीन कार्य करता है। IPS Full Form In Hindi का सम्पूर्ण विवरण हम आपको आगे बतायंगे ।
IPS KYA HOTA HAI ?
भारत में लोक सेवाओं को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है जिनमे से एक सेवा अखिल भारतीय सेवा भी है अखिल भारतीय सेवाय वे सेवाय है जो राज्य व केंद्र सरकारों में सामान होती है। इन् सेवाओं के सदस्य राज्य वे केंद्र सरकारों में सामान होती है। इन् सेवाओं के सदस्य राज्य व केंद्र के अधीन शीरस्य पदों पर होते है तथा उन्हें बारी बारी से अपने सेवाय देते है।
वर्तमान में तीन अखिल भारतीय सेवाय है ।
(1) भारतीय प्रशासनिक सेवा( IAS)
(2) भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
(3) भारतीय वन सेवा (IFS)
1947 में भारतीय सिविल सेवा (ICS) का स्थान (IAS) ने ले लिया था और भारतीय पुलिस (IP) का स्थान (IPS) IPS Full Form In Hindi ने ले लिया था। और संविधान में इनको अखिल भारतीय सेवाओं के रूप में मान्यता दे गयी थी। सन 1966 में भारतीय वान सेवा की तीसरे अखिल भारतीय सेवा के रूप में स्थापना की गई।
संवैधानिक सभा में अखिल भारतीय सेवाओं में प्रमुख समर्थक सरदार वल्लभभाई पटेल थे ।
अतः उन्हें अखिल भारतीय सेवाओं का जनक कहा जाता है ।चलिए हम बात IPS की कर रही थे ।तो इसी सेवाओं में से IPS एक प्रतिष्ठित सेवा है।जिसकी स्थापना 1948 में की गयी थी।
सरकार में सबसे अच्छे वेतन पर भारतीय पुलिस सेवा( IPS ) भारत का मुख्य तीन नागरिक सेवाओं में से एक है।
यह UPSC द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सेवा परीक्षा में से एक है IPS सेवाय विभिन विभागों में विभाजित है। जैसे – अपराध शाखा (Crime Branch), आपराधिक जांच विभाग ( CID), होम गार्ड ट्रैफिक ब्यूरो में विभाजित किया गया है लाखो भारतीय युवाओ का IPS Full Form In Hindi बनने का सपना अभी से नहीं अपितु इसकी सुरुवात सन 1861 में ब्रिटिश राज में ही हुई थी।
तब इसका नाम (INDIAN IMPERIAL POLICE) भारतीय इम्पीरियल पुलिस हुआ करती थी।और फिर सन 1947 में जब भारत को ब्रिटेन यानी UK से आजादी मिली तब इसी का नाम IPS Full Form In Hindi बनकर लाखो युवाओ व छात्रों के सपने में आकर उनकी न्नीदो को परिश्रम में बदल दिया।
IPS बनने के लिए क्या योग्यताय होनी चाहिए ?
IPS (IPS Full Form In Hindi) बनने के लिए सबसे जरुरी आपका Graduation होना चाहिए बिना Graduate हुए आप Exam नहीं दे सकते आपको IPS बनने के लिए UPSC का Exam अच्छे Numbers के साथ पास करनी होगी आपकी ऐज 21 होनी आवश्यक है ये तो हुई Most Important बाते जिसके बिना IPS का आपसे दूर दूर तक कोई नाता नहीं होगा और आगे हम आपको Article के द्वारा बतायंए ।
IPS की तयारी कैसे करे ?
Civil सेवा हमारे देश की एक प्रतिष्ठित सेवा है देश के लाखो युवाओ की जिजीविषा होती है की वे Civil सेवक बनकर देश की सेवा करे Civil सेवा परीक्षा प्रति वर्ष लाखो अभियार्थी के ज्ञान धैर्य विवेक इक्षाशक्ति दृढ़ता की कड़ी परीक्षा होती है ।
देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता के लिए या अपनी रणनीति बना कर सफलता प्राप्त कर सकते है Civil सेवा जितनी आकर्षड़ है इस परीक्षा को पास करना उतना ही चुनौती पूर्ण है।
IPS Full Form In Hindi बने के लिए Depends ये करता है की आप अपने लक्ष्य Ke प्रति कितने दृण निश्चय है ।
IPS की परीक्षा एक उंच अस्तर की परीक्षा है यदि कोई अभियार्थी इस परीक्षा की पूरा निष्ठां एवं तल्लीनता से एकमात्र लक्ष्य मानकर तयारी करेगा तो वह अवश्य ही सफलता प्राप्त कर सकेगा स्वामी विवेकानंद’स ने कहा था “जीवन में एक ही लक्ष्य साधो और दिन रात उस लक्ष्य के बारे में सोचो सपना में भी तुम्हे वही लक्ष्य दिखाई दे और फिर उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाओ सफलता अवस्य की आपके कदम चूमेगी UPSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा का यही लक्ष्य आपकी तयारी बनेगी आपकी एकाग्रता.
आपको इस परीक्षा को पास करने के लिए NCERT पढ़नी पड़ेगी उसके UPSC से Related Book आपको Graduation complete करने के बाद UPSC में Apply करना होगा और और उसके बाद UPSC का Exam पास करके आप IPS का सपना पूरा कर सकते परन्तु Interview को पास करना उतना ही जरुरी होता है ।
इसमें जितना हवन में गई डालने के लिए होता हतो इसी लिए आपको Interview भी पास करना होगा इस चयन के बाद IPS (IPS Full Form In Hindi) अधिकारीयों को हैदराबाद और मसूरी के Police अकादमी में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता और फिर भारतीय पुलिस सेवाओं के शामिल होने के लिए पात्रता की जांच के लिए प्रसिक्छड़ दिया जाता है वैसे तो आप IPS Full Form In Hindi के बारे में तो जान गए है।
लेकिन अब IAS और IPS में अंतर भी हम आपको बताएंगे यह बात सामान्य है कि इन्हे लोक सेवा के रूप मे तो सभी व्यक्ति जानते ही होंगे ।धावाज वाहक के रूप में जानी जाने वाली लोक सेवाओं को अलग अलग भूमिकाएं भी होती है तथा इनके वेतनो मे काफी हद तक अन्तर होता है।IAS ( INDIAN ADMINISTRATION SERVICE) जिसे हिंदी मे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है ।IPS अधिकारी की सैलरी के साथ साथ Health Care, आजीवन Pention,क्वॉर्टर, परिवहन, अध्ययन की छुट्टियां और अनेकों सुविधाए दी जाती है।
IPS का कार्य क्या क्या है ?
वैसे तो सभी अधिकारीयों का परम कर्त्तव्य यह होता है की वह ईमानदारी और निष्ठा से अपने काम को पूरा करे और अपनी देश की सेवा करे परन्तु इससे हट कर भी कछ अपने उत्तरदायित्व दिय जाते है और कानून व्यवस्ता बनाए रखने तथा दुर्घटना से बचने अपराध को रोकने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उनको उत्तरदायित्व दिया है ।वह उनका परम कर्त्तवय भी माना जाता है।
IPS (IPS Full Form)अधिकारी यही तक सिमित नहीं होते अपितु वे नशीली दवाओं की तस्करी सीमा सुरक्षा बनाए रखने के लिए महिला तस्करी को रोकने के लिए रेलवे Police सीमा सुरक्षा बनाय रखने के लिए और आतंकवाद को रोखने की भी जिम्मेदारी दी जाती है IPS को यहाँ तक जिम्मेदारी दी जाती है की वे SBI ,RAW और IB अर्धसैनिक बलों जैसे BSF,CRPF असम राइफल्स की खुफिया एजेंसी का नेतृत्व करे IPS देश के प्रति निष्ठा की सेवा देश भक्ति कि सेवा।
जो बच्चे के दिल और दिमाक में हमेशा हमेशा यह सेवा होनी ही चाहिए चाहे वो IPS बने या नहीं परन्तु देश की सेवा का ज़ज़्बा बचपन से ही हर भारतीय के मन में होनी चाहिए धन्यवाद आज का आर्टिकल यही तक था जय हिन्द जय भारत अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Please Comment करे और हमे यह सूचित करें की हमारे द्वारा लिखी पोस्ट में कहीं त्रुटि तो नहीं हुए है फिर मिलेंगे अपनी Techybul.com Website पे एक नई जानकारी के साथ एक नए आर्टिकल के द्वारा हम आपको जानकारी प्राप्त करायेंगे।