Hindi मुहावरे
Hindi मुहावरे क्या है मुहावरे और लोकोक्तियाँ में क्या अंतर है ये सभी जानकारी हम अपनी पोस्ट देंगे ।
मुहावरे – लोक मानस की चिरसंचित अनुभूति है उनके प्रयोग से भासा की सजीवता की वृद्धि होती है मुहावरे भाषा का प्राण है है ।द्र.मनोहरलाल गौड़ ने कहा था ।
Hindi मुहावरे परिभासा
कोई भी एसा वाक्यांश जिसका शब्दार्थ ग्रहण न करके कोई विलक्छण अर्थ ग्रहण किया जाता हो वह मुहावरा कहलाता है ।
मुहावरा और लोकोक्तियाँ में अंतर्
मुहावरा वाक्यांश है और इसका स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता है लोकोक्ति सम्पूर्ण वाक्य है और इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप किया जा सकता है जैसे -‘ होस उड़ जाना ‘मुहावरा है । ‘बकरे की माँ कब तक खेर मनाएगी ‘ लोकोक्ति है।
समानता : दोनों ही भाषा शैली को सरल एवं प्रभावशाली बनाते है । दोनों ही गंभीर और व्यापक अनुभव की उपज है ।
दोनों ही विलक्चन अर्थ प्रकट करते है ।
दोनों में प्रयुक्त शब्द के स्थान पर पर्यायवाची या समानार्थी शब्दों का प्रयोग नहीं होता है दोनों ही सार्थक प्रयोग के बाद सिद्ध होती है ।
Hindi मुहावरे
- अक्ल पर पत्थर पड़ना -बुद्धि भ्रष्ट होना
- जूतम पायजार – झगड़ा होना
- अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता- अकेला व्यक्ति शक्तिशाली नहीं होता ।
- खिचड़ी पकाना – किसी षड्यंत्र की तैयारी करना
- सिर उठाना – विरोध करना
- पानी ना मांगना- तत्काल मर जाना
- हाथ उठा कर देना। – स्वेच्छा से किसी को कुछ देना
- कलेजा होना- हिम्मत होना
- आँख का पानी ढल जाना – निर्लज होना
- अंधे की हाथ बटेर लगना -किसी वास्तु का
- डंके की चोट पर कहना सबके सामने घोषित करना
- हाथ का ऊँचा होना – दान आदि के लिए मन में उदारता का भाव होना
- डंके की चोट पर कहना – सबके सामने घोसित करना
- एडी छोटी का पसीना एक करना – अत्याधिक श्रम करना
- तीन तेह्रह होना – तीतर बितर होना
- अंग अंग ढीला होना – सिथिल होना
- सुबह शाम करना – ताल मटोल करना
- सैतान की आँख – बहुत लम्बी वस्तु
- रीढ़ टूटना- निराश हो जाना
- अँधेरी नगरी – अन्याय की जगह
- अंगूठा दिखाना – इंकार करना
- ईमान बेचना – अपने कर्तव्य से हट जाना
- दक्तो तले ऊँगली दबाना – हैरान होना
- अपनी डपली अपना राग – सबका अपने अपने मन के अनुसार चलना
- घर का भेदी लंका ढावे -आपस की फूट से हानि होती है।
य सभी मुहावरे है जो अक्सर हिंदी में प्रयोग किये जाते है और आकर सभी एग्जाम में पूछे जाते है आज की पोस्ट में हमने आपको आपको मुहावरे लोकोटिया में अंतर् बताया तथा उनके उदहारण भी दिया मै आसा करती हु की आप हमारी पोस्ट से संतुस्ट होंगे अगर आपको हमारी पोस्ट अछि लगी या और कोई भी अन्य जानकारी की अवसक्ता है तो कृपया कमेंट में बताइये धन्यवाद्