SSP FULL FORM
SUPERINTENDENTS OF POLICE
क्या आप जानते है की SUPERINTENDENTS OF POLICE क्या होता है उसका क्या रुतवा क्या सैलरी होती है क्या काम होता है और ये कैसे बनते है ? अगर नहीं तो आपको चिंता करने की जरूरत बिलकुल नहीं हमारी Post को आखिरी तक दिखिए आपको सारी जानकारी हम अपने आर्टिकल में आपको सब कुछ बतायंगे चलिए आपको हम बताते है की SSP (SSP Full Form) क्या होता है|
SSP क्या है ?
एक IPS अधिकारी जब किसी जिले में Pramote होता है तो उसे उसे उस जिले का सीनियर अधिकारी बना दिया जाता है जिसे हम SSP (SSP Full Form) कहते है| आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की एसएसपी की कोई खुदकी लिखित परीक्षा नहीं होती है| क्युकी यह Pramote की जाती है| देश के करोड़ो विद्यार्थी दिन रात मेहनत करते फिर भी उनमे से कुछ विद्यार्थी ही इस परीक्षा पास कर पाते है क्युकी यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओ को पास करके ही पास किया जाता है|
आपने UPSC का नाम तो सुना ही होगा यह परीक्षाी मछली के आँख में तीर मारने जितना कठिन है इस परीक्षा के लिए करोड़ो विद्यार्थी मेहनत करते है जिनमे से कुछ ही विद्यार्थी ही एग्जाम को क्लेयर कर पाते और जो Pre क्लेयर कर लेते है तो उनमे से बचे विद्यार्थी Mains क्लेयर कर पाते फिर जाके उनमे से कुछ विद्यार्थी Interview क्लेयर कर पाते तब उनकी योग्यता के आधार पर उनको IAS और IPS Full Form बनाया जाता जो विद्यर्थी के अंक जयादा होते है|
और योग्य होते है तो उन्हें IAS का पद दिया जाता है और थोड़े कम Rank पे आते ह और Interview में जवाब कुछ जवाब नहीं दे पाते तो उनमे से उनको IPS का पद दिया जाता है वही आईपीएस जब अपना कार्यकाल पूरा करलेते है या उनकी योग्यताय जब और भड़ जाती है तो उनको एक एक आगे पद पर Pramote कर दिया जाता है जिन्हे हम सब वरिस्ट पुलिस अधीछक के रूप में जानते है जिसे SSP (SSP Full Form) कहते है अर्थात SUPERINTENDENTS OF POLICE कहते है|
और जनता इनसे यही आसा रखती है की ये पूरी निस्ता और ईमानदारी से देश की सेवा और अपने प्रत्येक कर्त्तव्य के लिए सजक रहें | यह कोई आम पद नहीं होता ये पुरे जिला का देवता माना जाता क्यों की जुर्म को रोकना ही इसका परम कर्त्व होता है और यह ध्यान रखना होता है की उनके अंडर में काम कर पुलिस कर्मी आपने पूरी ईमानदारी और नियमानुसार कर रहे है या नहीं अगर नहीं तो उनके खिलाफ एक्शन लेने का अधिकार भी SSP (SSP Full Form) के पास होता है|
कैसे SSP का पद प्राप्त करे ?
यह प्रश्न तोह सभी छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण है सब्भी जानना कहते है हम SSP (SSP Full Form) ,IAS ,IPS PCS कैसे बने और हो भी क्यों न ये प्रश्न यही तोह जानना जरुरी होता है ध्यान से समझिएगा जो हम अब आपसे कहने जा रहे है जैसा की मैंने पहले आपको अपनी पोस्ट में बताया है क हम हमको 12TH पास करना होगा उसके बाद आपको ग्रेजुएट होना होगा इसके लिए आप कोई स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर सकते है|
किसी यूनिवर्सिटी या डगरी Collage से जब आपका Graduation Complate हो जायगा तब आप इस परीक्षा के लिए Apply कर सकते है वरना नहीं आपको हमने पहले ही बताया है की यह परीक्षा अतियंत कठिन है परन्तु न मुमकिन नहीं क्युकी मेहनत के बल पर कुछ भी न मुमकिन नहीं है अगर आप चाहे कोई दुनिया की कोई भी परीक्षा चाहे वो कितनी भी कठिन हो आप पास कर सकते बीएस आपके पास लगन और चाहत होना चाहिए
आपको उपस्क की परीलषा पास करने के लिए सबसे पहले बेसिक नसरत से सुरुवात करनी होगी क्लास ६ से ११ तक का कोर्स पूरा अचे से पढ़ना होगा उसके बाद आपको कुछ किताबे जैसे लक्समिकान्त की भारत का संविधान , आधुनिक भारत ‘हमारे भारत का इतिहास जैसी किताबो को पड़ना होगा और और भी कई अन्य किताबे है आपको पहले से ही आपने Subject Chosse करना होगा और उसी Subject के हिसाब से आगे की UPSC की परीक्षा देकर IPS का सफर तैय करने के बाद SSP (SSP Full Form) तक पहुंचना होगा|
SSP बनने के लिए क्या योग्यताय होनी चाहिए ?
आप सभी तो जानते ही है की कोई भी बड़ा अधिकारी बनने के लिए अनेक योग्यताओ की जरूरत होती है क्युकी जहा योग्यता नहीं होगी वहा कभी भी नियम सही मायने में नहीं चल पायंगे क्युकी योग्यता के बिना आकर्सण नहीं आता आता है तो चलिए हम आगे भड़ते और आपको बताते है की क्या योग्यताय चाहिए होगी आपको
पहला आप भारत के नागरिकः हो अगर आप कहि दूसरे देश से आकर इंडिया में रह रहे है तो आप कभी भी SSP नहीं बन पायंगे और दूसरा आपकी न्यूनतम आयु 21 साल हो २१ साल से कम वाले विद्यार्थी उपस्क की परिस्का में नहीं बैठ पायंगे पर यह SSP (SSP Full Form) की बात हो रही तो आप इतना तो जान ही गए होंगे की कोई IPS बनते बनते ही ही कोई इतनी जल्दी SSP (SSP Full Form) नहीं बन जाता है उसे थोड़ा वक्क्त लगता है जिसका अर्थ यह है की उसकी आयु २१ से अधिक ही हो जायगी कम नहीं होगी |
SSP (SSP Full Form) बनने के लिए आपकी शारीरिक दक्षता भी देखि जाती है यही आप स्वस्थ नहीं होंगे तो आप एसएसपी बने के योग्य नहीं बंन पायंगे| क्युकी स्वस्थ सरीर में ही सवस्था मस्तिक का निवास होता है| आपका सरीर सही होना अतियंत महत्वपूर्ण है जैसा की मैंने पहले ही बताया की आपका Graduation होना चाहिए IPS के पद पर होना चाहिए|
ये सब योग्यताय नजर अंदाज करने वाली नहींक्युकी इनके बिना आपकी एसएसपी बनने की तयारी अधूरी रह सकती है और ३ आप अगर पुरुष है तो आपकी लम्बाई 165cm होनी चाहिए और अगर आप महिला तोह आपकी लम्बाई 150cm होनी चाहिए इसमें यह सभी योग्यताय होना अनिवार्य है इनसबके होने की वजह से आप SSP (SSP Full Form) के पद पे बैठ सकते है| आपको बता दे की इसकी सैलरी 1,48,500 रुपया पैर Month है|
SSP (SSP Full Form) लाभ क्या है ?
इसके अनेको लाभ है यह एसएसपी कोई आम अधिकारी नौकरी नहीं है इसमें अधिकारियो अनेको तरह के लाभ पाने का अवसर मिलता है जैसे की आपको सरकारी गाड़ी , ड्राइवर,काफी अछि सैलरी ,रुतवा और एक मकान रहने के लिए गार्डन घूमने के लिए सब सरकार इसका खर्चा उठाती है|
आपको तो पता ही है इसमें नाम और सवहृत बेमिसाल मिलती है उसके साथ ही ये सब बेनिफिट्स मिलते जैसे की मैंने आपको बताया | यह हमारे देश की एक प्रतिष्ठित अधिकारियो की नौकरी है जिसे पाना सिर्फ मेहनत करने वालो के हाथ में होती है|
अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज Comments में बताइये और आगे कोई भी जान करि चाहिए वो आप हमे कमेंट में बता सकते है हम आपको पूरी जानकारी देने के लिए हमेसा तयार रहेंगे| अब हम आपसे विदा लेते फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ धन्यवाद् |