TRP Full Form In Hindi | TRP Meaning In Hindi | 2021

TRP क्या है।

TRP का Full Form Telivision Rating Point होता है।

जिसका तात्पर्य यह है कि Telivision Rating Point एक एसा Tool Provide कराती है की जिससे यह आसानी स पता चल जाता है। की कोनसा TV Channel सबसे ज्यादा दर्सको द्वारा देखा जा रहा है ‌।या फिर कौनसा Show सबसे ज्यादा देखा जा रहा हैँ। और इसे यह भी पता लगाया जा सकता है | TRP Full Form In Hindi की कौनसा Show सबसे ज्यादा Popular है।

लोग उसे दिन मे कितनी बार देखते हैं और कितनी समय देखते है। TRP की Help से सभी एसे Channels का पता लगाया जा सकता है जो इन दिनों Famous होंगे Zee News से लेकर Star Plus तक की TRP आप ,TRP Calculator की Help से बहुत जल्दी उसकी Popularity का पता लगा सकते हैं।चलिए ये तो हमने TRP का छोटा सा मतलब बताया अब आगे  देखी की TRP  की कैसे प्रयोग कैसे होता हैं और असल में लोग TRP को बढ़ाने के लिए क्या-क्या करते है।

trp full form in hindi

लोगो के द्वारा TRP का प्रयोग

आपने देखा होगा लगभग हर News Channels हर News Ankar खुद को No.1 बताता है और आज कल आपने देखा होगा आप जिस भी Channel पर जायेंगे हर Channel यह दावा करता होगा की वह  No.1 है | TRP Full Form In Hindi सभी आपको एक ही चीज बताते है और दर्सक Confused हो जाते है की कोनसा Channel No.1 है क्यूकि जो TRP आती है।

उसको भी आप भागो मे खंडित करें तोह हर Channel असल मे No.1  बंन सकता है और No.1 बनने की इस होड़ के पीछे यही TRP की दौड़ है मतलब जिसे  जितनी TRP  मिलेगी उसे उतनी  ही विज्ञापन मिलेंगी जिसे जितनी विज्ञापन मिलेंगी उसे उतनी सफलता मिलेंगी और जिसे जितनी सफलता मिलेगी उसे उतना ही पैसा मिलेगा। जैसा कि मैंने पहले ही बताया यह एक Business Model है |

पहले आपने दर्सक जुटाए वो नकली है या असली कुछ भी हो सकता फिर आपने TRP ली TRP को बाजार मे  बेचा जाता है यानी आप ऐसा समझ लीजिय जब आप कोई Channel देखते है उसे उस Channel की  TRP बढ़ती है। उस TRP को बाजार में विज्ञापन कर्ताओं के सामने बेचा जाता विज्ञापन आते है तो पैसा आता है |

इस लिए Channels के लिए TRP बहुत Important है वैसे ही जैसे नेताओ के लिए Vote बहुत बहुत Important है लोगो को 400,500 रुपए देकर TRP बढ़ाने के लिए कहना बिल्कुल ऐसा ही जैसे एक ज़माने में कश्मीर में 400,500 रुपए देकर पत्थर मारने के लिए कहा जाता था आपको याद होगा .यानी यह TRP का नया Business Model है  |

जिसमे TRP की Sale भी और TRP की चोरी भी है TRP की Sale लगी हुई हैं खरीदने वाले खरीद रही और चोरी भी कर रहे है जिस Channel या जिस News Channels पर ये आरोप लगा है वो Free To A Channels है ।

LOL फुल फॉर्म इन हिंदी

TRP BUSINESS MODEL KEYSE CHALTA HAI

2 तरह के Business Model होते है पहला Free To A Channel जिसे अंग्रेजी में हम लोग FTA कहते है और दूसरा Subscription Fees वाला Channels होता है यानी जो FTA Channels होता है Free To A Channel इस Channel को देखने के लिए आपको कोई Subscription Fees नहीं देनी पड़ती है ।

आप मुफ्फ़्त में वो Channel देख सकते है और हमेसा ध्यान रखिये जब आप किसी Products के लिए पैसा नहीं चुकाते उसे मुफ्फ़्त में Consume करते है तो आप खुद एक Product बन्न जाते है आपके पससंद और न पसंद  की नीलामी होने लगती है ।

आपकी वहा मौजूदगी की नीलामी होने लगती है  और आपको एक तरफा खबरों का नशा करने पर मजबूर कर दिया जाता हैं जब आप अलग अलग Channel देखेंगे तो आपको समझ आ जायगा की कौन TRP पाने के लिए  खबरे दिखा रहा है | TRP Full Form In Hindi और कौन भरोसा पाने के लिए खबरे दिखाता है ‌।आप सभी मुंसी प्रेमचन्द्र को जानते होंगे ही होंगे। 

उन्होंने कभी Popularity के लिए आपने साहित्य के माप द्ण्ड से कभी समझौता नहीं किया मुंसी प्रेमचंद्र नए अपनी एक कहानी में एक बार लिखा था ” क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे और अगर आज मुंसी प्रेमचन्द्र होते और वो इस TRP के बारे में पढ़ते तो कहते ki “TRP  घटने के डर से ईमान की बात न कहोगे” ये बहुत बडा सवाल है |

की TRP घटने के डर से क्या आप सही खबरे Dikhana बंद कर दोगे ? क्या ईमान की बात कहना बंन्द कर दोगे आप यानी दर्सक कोनसा TV Channel कितनी देर तक देखते है इस आधार पर उस Channel पर चलने वाले विज्ञापन की दर तय होती है यही कारण है की हर Channel में No.1  बनने ki होड़ लगी है ।

BARC Agency क्या है?? 

कोई Channel TRP में किस नंबर पर है यह पता लगाने के लिए वर्ष 2010  में नए System की सुरुवात की गयी थी क्यूकि इसे पहले जो Company TRP के आकड़े जारी करती थी ।उसकी विश्वनीयता पर सवाल खड़े हो रहे गए थे। इसके बाद भारत सरकार के सूचना और प्रशासन मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत एक नई एजेंसी बनाई गयी। 

इस एजेंसी का नाम है BROADCAST AUDIENCE RESEARCH COUNCIL यानी BARC के Chennals और Advertiser’s के प्रतिनिधि शामिल होते है ये TRP नापने की एजेंसी है। यह भारत की सबसे बड़ी एजेंसी और एक मात्र एजेंसी है।यह एक ही एजेंसी है जो TRP मापने मे सहायक है।

Channels की Rating पता करने के लिए BARC ने देश भर में 44  हजार बैरोमीटर लगाए है ।अलग अलग राज्यों में अलग अलग Area में हर Telivision Channel के प्रसारण के साथ एक खास Frequency का Audio होता है इस Audio को हम और आप सुन्न नहीं सकते  लेकिन BARC के Barometer इसे सुन्न सकते है इसे Audio Water Marking कहते है ये बहुत Technical Matter है ।

जिसे विस्तार से ही समझा जा सकता है इससे यह पता चल जाता है की कोई भी वयकक्ति कितनी देर तक कोनसा Channel देख रहा है ये बैरोमीटर जिन्न 44 हजार घरो में लागय हैं उनके कुल सदस्यों की संख्या 1 लाख 80 हजार के लगभग है तो एक बात जो आपको समझने वाली बात है की जो पूरा डाटा TRP का आता है ये सिर्र्फ 44 हजार घरो से आता है 135  करोड़ लोगो के देश में सिर्र्फ 44 हजार घर सोचिये ?

यानी 135  करोड़ की लोगो की आबादी वाली देश के लोग कौनसा Channel देखते है इसका अनुमान लगाने के लिए जो सैम्पल है वो हमारी जनसँख्या का मात्र 0.01 Percent है ।यानी 7500  मे एक आदमी के ऊप्पर ये Sampling होती है ये 1 लाख 80 हजार लोग सोचिये? 135 coror लोगों के देश में 1 लाख 80 हजार लोग को Channel या Program देखते उसी आधार पर यह मान लिया जाता है | TRP Full Form In Hindi की कोनसा Channel किस No पे है ये 1 लाख 80 हजार  जिस  तरह के Program देखते है ।वैसे ही Program एक Channel एक साथ देखने लगते  है ।

और यही कारण हैं की आप कई बार आप देखते होंगे की हर News Channels एक जैसे ही Program दिखाता है एक जैसी Headlines होती है बल्कि सारे News Channels एक जैसे होते है। सभी की भाषा एक जैसी होती है एक जैसी ही रिपोर्टिंग करते है।

यह TRP बढ़ाने का दौर एसे ही चलता रहता है अगर आपको आगे की जानकारी चाहिए तोह कृपया Comment मे बताइये तथा BARC के बारे में जानकारी पानेके लिए Comments में जरूर बताइए हम आपको BARC की पूरी Knowledge देंगे । धन्यवाद मै आशा करती हु की आपको हमारी Post अच्छी लगी होगी ।

Leave a Comment