UPI Full Form In Hindi | UPI Meaning In Hindi | 2021 | Techy Bul

UPI Full Form

UNIFIED  PAYMENT  INTERFACE 

UPI  क्या है ? 

आप सब तो जानते ही  है की हमारा भारत एक Digital भारत के रूप में परिवर्तित हो रहा है । इसी डिजिटल भारत ने एक ऐसी व्यवस्था लाइ है जिससे आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी न किसी वयक्ति के सामने पैसे निकालने की जरूरत पड़ेगी आप अपना सारा पैसा UPI (UPI Full Form In Hindi) की Help से  Online  ट्रांसफर  करा सकते है और आपको डिजिट याद रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी न किसी बैंक क़े सामने लम्बी LINES  में खड़े होने की जरूरत पड़ेगी।

आपका पैसो का सारा काम अब आपके उंगलियों इसारे  पे चलेगा| UNIFIED PAYMENT INTERFACE एक ऐसा System है जिसका Use  करने से आप कहि भी कभी  भी कोई भी AMOUNT अपने  Family या Friend को  ONLINE SEND कर  सकते है| और  अपने Fund ट्रांसफर को और भी आसान बना देगा । देश में बैंकिंग की तस्वीर बदलने वाली है क्युकी डिजिटल Payment में ये एक बड़ा बदलाव लाया गया है और यह UNIFIED  PAYMENT  INTERFACE  क़े कारण ही संभव हो पाया है।

AGP Full Form In Hindi 

UPI FULL FORM IN HINDI

अपने पैसे को भेजना और Receive  करना अब ईमेल और संस की तरह आसान हो गया है NPCI ( NATIONAL PAYMENT  CORPORATION  IN INDIA )  सिर्फ इसी प्लेटफॉर्म पे 21 बैंको आ गए है । इसमें सरकारी,प्राइवेट के साथ Co-Opration  बैंक भी शामिल हो गए है । एक प्लेटफॉर्म आने से अलग अलग बैंको क़े बीच  में FUND OF TRANJECTION  रियल टाइम में हो सकेगा Payment करने  क़े साथ भेजने  की भी  सुविधा होगी। UPI (UPI Full Form In Hindi)

चलिए हम आपको एक EXAMPLE क़े रूप में समझाते है जैसे मेरे पास स्टेट बैंक का Account है और आपके पास ICIC Bank का Account और मैंने अपने Account  से आपके Account में पैसे भेजे तो इस काम की सारी Process NPCI  compleate करता है । UPI (UPI Full Form In Hindi) का सबसे बड़ा SUPPORT रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया है।

UPI  का काम क्या होता है ?

हमारे देश में ऑनलाइन पेमेंट की अनेक सुविधाय आयी है लेकिन उन् चीजों से काम इतना आसान नहीं हो पाता या यु कहे तो काफी समय लगता था आपको याद होगा की कुछ Month पहले IMPS  Avaliable था| हो सकता है आपने उसे Use भी किया होगा जिसका पूरा नाम Imidiate Payment Service था| For Example – मुझे अपने Account  से आपके Account  में पैसे भेजने होते थे तो मै  NEFT Use करता था But इससे आपको पैसे Transfer कराने में बहुत Time लगता है।

और अच्छी सेवाय भी नहीं मिल पाती थी जिसके कारन पैसो को ट्रांसफर कराने में भी Time लगते था। ये आपको वो हर सहायता उपलभ्द  कराती है। जिसस समय पर आपको वो सहायता चाहिए होती आपके पैसो के मामले में

UPI (UPI Full Form In Hindi) के फ़ोन में होने से आप कहि कभी भी Money का ट्रांसफर  अपने बैंक से कर सकते है। हम आपको ये भी बता दे की डिजिटल ट्रांसेक्शन के मामले में हमारा भारत पूरी दुनिया में  दूसरे नंबर पे है

World 🌎 Payment Report 2019 के अनुसार Digital transection के मामले में भारत दूसरे स्थान पे होने के साथ 39 Percent ग्रोथ हुआ था। जहा पे Russia सबसे जयादा ग्रोथ हुआ था Digital Transection के मामले  में वहा (40 परसेंट) ग्रोथ हुआ था। UPI (UPI Full Form In Hindi) से पैसे ट्रांसफर 3 तरीको से हो सकता है पहला मोबाइल से स्कैन करके दूसरा पैसे को सेंड करके तीसरा रिक्वेस्ट करके ।

UPI FULL FORM IN HINDI

UPI Ko Keyse Chalay ?

अगर आपको UPI (UPI Full Form In Hindi)को चलाना है तो सबसे पहले अपने Phone में डाटा का रिचार्ज करना होगा उसके बाद इंटरनेट ऑन करेंगे फिर Phone में Play Store पे जायँगे याद रखिएगा वो Phone Smartphone होना चाहिए वो भी Android फिर Play Store की Application को क्लीक करके वहा पे UPI (UPI Full Form In Hindi)  के सारे बैंक की Apps अवेलेबल है HDFC UPI Bank App डाउनलोड करे या Reserve UPI Bank(UPI Full Form In Hindi) कहने का मतलब कोई भी बैंक उसके Apps आपको Play Store से मिल जायँगे

जिसको Download करने के बाद आप उसे Login करके Account बना लीजिय Virtual I’d मिलने के बाद आपको मोबाइल पिन मिलेगा जिसकी सहायता से आपके का वो आप Done होके फ़ोन में काम करना Start हो जाएगा उसके बाद आप उसे उसे करके कहि भी पैसा भेज भी सकते हो और निकाल भी सकते है।

UPI की क्या Limit होती है ?

Aap UPI Phone से सिर्फ Ek lakh की Online Payment कर सकते है और Receive कर सकते है जिसका Charge सिर्फ 50 rupee लगेंगे आप बहुत कम पैसो में घर बैठे पैसे भेज सकते है यही फायदा होता है ऑनलाइन  Payment का आप घर बैठे बैठे ये फयदा उठा सकते है ।थैंक्स हमारे पास UPI (UPI Full Form In Hindi) की इतनी ही जानकारी थी अगर आपको और जानकारी चाहिए तो कृपया Comments में बताइये धन्यवाद् ।

Leave a Comment